Delhi News: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 3 लाख का इनामी ISIS आतंकी गिरफ्तार

ISIS Terrorist Arrested: पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी की थी. आतंकी रिजवान को जांच एजेंसी NIA ने वॉन्टेड घोषित किया था.फिलहाल आतंकी से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.
Rizwan Abdul haji Ali

ISIS आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली

ISIS Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के आतंकी रिजवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम था. वह NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था. आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को एनआईए के वांछित आतंकी रिजवान अली के बारे में सूचना मिली थी कि रिजवान रात को बायोडायवर्सिटी पार्क, गंगा बक्श मार्ग पर आने वाला है. सूचना के बाद ट्रैप लगाकर करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया.

टीम ने उसके पास से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल, 3 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका डेटा खंगाला जा रहा है. रिजवान अली पर NIA ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज कर उस पर 3 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी रिजवान के खिलाफ UAPA और Explosive Act में मामला दर्ज किया हुआ था.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने मोहम्मद यूनुस को दी बधाई , बोले- बांग्लादेश में ‘हिंदुओं की सुरक्षा’सुनिश्चित करे अंतरिम सरकार

लंबे वक्त से फरार चल रहा था रिजवान

रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है. पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआई गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन रिजवान जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे वक्त से फरार चल रहा था. पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी की थी.

रिजवान को  NIA ने घोषित किया था वॉन्टेड

आतंकी रिजवान को जांच एजेंसी NIA ने वॉन्टेड घोषित किया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली में भी कई जगह आईईडी बनाकर उसकी टेस्टिंग की थी. वह एक IED एक्सपर्ट आतंकी है. फिलहाल आतंकी से स्पेशल सेल की टीम और केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रहीं हैं.

कई जगहों पर कर चुका है ब्लास्ट की टेस्टिंग

रिजवान और उसके साथियों ने दिल्ली के यमुना बैंक में IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी. साथ ही उन्होंने दिल्ली के ओखला इलाके में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी.

ज़रूर पढ़ें