MP News: नागचंद्रेश्वर एवं महाकालेश्वर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर, दर्शन के लिए इस प्रकार रहेगा रूट

MP News: श्रद्धालु  के दर्शन का समय 8 अगस्त, 2024 को मध्य रात्रि 12ः00 बजे से 09 अगस्त 2024 की रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा.
Nagchandreshwar and Mahakaleshwar Lord Ujjain

नागचंद्रेश्वर एवं महाकालेश्वर भगवान उज्जैन

MP News: उज्जैन में महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 09 अगस्त 2024 को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा. नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट दिनांक 08 अगस्त 2024 को रात्रि 12 बजे खुलकर दिनांक 09 अगस्त 2023 को रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे. जिला प्रशासन श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं जिला पुलिस की ओर से इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है.

दर्शन समय (नागचन्द्रेश्वर)

श्रद्धालु  के दर्शन का समय 8 अगस्त, 2024 को मध्य रात्रि 12ः00 बजे से 09 अगस्त 2024 की रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा.

नागचन्द्रेश्वर के दर्शन हेतु निर्धारित मार्ग

मंदिर प्रशासन की जानकारी के अनुसार, आगंतुक समस्त श्रद्धालु भील समाज धर्मशाला से प्रवेश कर – गंगा गार्डन के समीप से – चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल जिगजेग- हरसिद्धी चैराहा – रूद्रसागर के समीप से – बड़ा गणेश मंदिर – द्वार नम्बर 04 अथवा 05 के रास्ते – विश्रामधाम – एरोब्रिज से होकर भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर जी के दर्शन करेंगे. दर्शन उपरांत एरोब्रिज के द्वितीय ओर से- रेम्प- मार्बल गलियारा – नवनिर्मित मार्ग से – द्वार क्रमांक 04 के सम्मुख से – बड़ा गणेश मंदिर – हरसिद्धि चैराहा – नृसिंह घाट तिराहा होते हुए पुनः भील समाज धर्मशाला पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में साढे़ 5 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों को ट्रांसफर पॉलिसी का इंतजार, तबादले के लिए मंत्रियों, विधायकों के चक्कर काट रहे रहे सरकारी नौकर

महाकालेश्वर दर्शन हेतु निर्धारित मार्ग

आगंतुक समस्त श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के समीप – सरफेस पार्किंग से प्रवेश कर – नंदीद्वार – श्री महाकाल महालोक – मानसरोवर भवन में प्रवेश कर – फेसेलिटी सेंटर-01 – मंदिर परिसर – कार्तिक मण्डपम् में प्रवेश कर, कार्तिक मण्डपम् – गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें