MP News: ग्वालियर बनेगा IT व Start up Hub, जल्द खुलेगा Center of Entrepreneurship का सेंटर, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी स्वीकृति

MP News: जल्द ही एसटीपीआई की एक टीम ग्वालियर का निरीक्षण करने आ रही है.
Union Minister Jyotiraditya Scindia and Information Technology Minister Ashwani Vaishnav

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव

MP News: ग्वालियर जल्द ही अब आईटी हब बनने वाला है. यहां कुछ समय में सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खुलने जा रहा है. दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से पत्र लिखकर की एक बड़ी माँग थी. केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा था की आपके मंत्रालय विभाग एसटीपीई ( सॉफ़्टवेयर टेक्नॉलाजी पार्क ऑफ इंडिया ) द्वारा देश में 24 सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खोलने जा रही है, आपसे निवेदन है की इसका एक केंद्र ग्वालियर में खुले.

ये भी पढ़ें; मुख्यमंत्री निवास पर मनाया गया महिला पंच सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम, सरपंच बहनों ने CM मोहन यादव को बांधी राखी

STPI की टीम जल्द करेगी निरीक्षण

आज से 10 दिन पहले लिखे हुए इस पत्र के बाद एक बड़ी अपडेट आई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस माँग को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मान ली है व जल्द ही एसटीपीआई की एक टीम ग्वालियर का निरीक्षण करने आ रही है. सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप का यह केंद्र खुल जाने के बाद ग्वालियर एक स्टार्ट अप हब के रूप में विकसित होगा व टेक्नॉलजी क्षेत्र के स्टार्ट अप का सीओई के इंक्युबेशन सेंटर से मदद मिलेगी.

आगरा – ग्वालियर नेशनल कॉरिडोर की अनुमति मिली

आज से एक सप्ताह पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा की गई पूरे संभाग के विकास की बड़ी कोशिश सफल हुई है, कैबिनेट द्वारा 6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ की अनुमति मिल गई है, इस योजना के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माँग की थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ना सिर्फ़ पूरे संभाग का चंहुओर विकास करना चाहते है बल्कि ग्वालियर को दिल्ली का मैग्नेट सिटी बनाना चाहते है ताकि बड़ी फ़ैक्टरियाँ , उद्योग , व्यापार अब ग्वालियर चम्बल संभाग में स्थापित हो.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास के लिए काफ़ी ताक़त व रणनीति से कार्य बढ़ रहे है. वह राज्य सरकार के साथ अधिक सामंजस्य बढ़ाकर व मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर कई योजनाओं के लिए पैसे जारी, नई शिक्षा केंद्र खोलने व अधोसंरचना निर्माण की माँग कर चुके है. इसके साथी ही कई केंद्रीय मंत्रियों को औद्योगिक इकाई लगाने की माँग कर चुके है.

ज़रूर पढ़ें