Jammu Kashmir Encounter: अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद, 3 घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों को देखते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई.
Jammu Kashmir Encounter

Jammu Kashmir Encounter

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के जंगल में शनिवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए. वहीं 3 जवानों के घायल होने की भी खबर है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गगरमांडू जंगल में उस समय हुई जब आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया था.

तलाशी के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों को देखते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है .

सेना की ओर से एक एक्स पोस्ट में कहा गया , “विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आज अनंतनाग के कोकरनाग क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हो गई.”

यह भी पढ़ें: अचानक बढ़ा 4.5 KG वजन, 10 घंटे में Aman Sehrawat ने ऐसे किया कम… ये है ब्रॉन्ज मेडल जीतने की कहानी

सुरक्षाबलों को मिली थी गुप्त सूचना

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उन्हें पनाह देने वालों को निशाना बना रहे हैं. लेकिन इस नापाक हरकत ने हिंसा का माहौल बना दिया है. बताया गया कि सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी इस क्षेत्र में छिपे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.

ज़रूर पढ़ें