राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने की 9 उम्मीदवारों की घोषणा, रवनीत बिट्टू समेत इन दिग्गजों को मैदान में उतारा
Rajya Sabha Byelection: भाजपा ने 3 सितंबर को होने वाले आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए रवनीत बिट्टू और जॉर्ज कुरियन सहित 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है. भाजपा ने राजस्थान से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन को मैदान में उतारा है. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी ने बिहार से बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा, ओडिशा से पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता और त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दिग्गजों ने लोकसभा के लिए छोड़ी थी राज्यसभा सीट
चुनाव आयोग ने 3 सितंबर को राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव निर्धारित किया है. इन सीटों में कुछ ऐसी सीटें भी शामिल हैं जो पहले प्रमुख नेताओं के पास थीं, जो अब लोकसभा में चले गए हैं. खाली हुई 10 राज्यसभा सीटों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीटें शामिल हैं, जो सभी लोकसभा के लिए चुने गए थे.
Rajya Sabha By Election 2024 | 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट#BJP #RajyaSabhaByPolls #RajyaSabhaByPolls2024 #RajyaSabhaElection #BJPCandidatesList #VistaarNews pic.twitter.com/D18k1VA5IF
— Vistaar News (@VistaarNews) August 20, 2024
गोयल, सोनोवाल और सिंधिया के अलावा, संसदीय चुनाव जीतकर लोकसभा में जाने वाले अन्य राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा (भाजपा), मीसा भारती (राजद), विवेक ठाकुर (भाजपा), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), उदयनराजे भोसले (भाजपा), के सी वेणुगोपाल (कांग्रेस) और बिप्लब कुमार देब (भाजपा) की सीट भी खाली हुई है.