Chhattisgarh: देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, नारकोटिक्स व CBI जांच की कर रहे मांग

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुए हिंसा को लेकर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का आज प्रदेश भर में विरोध हुआ. राजधानी रायपुर के नमस्ते चौक पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस अब इस घटना में नारकोटिक्स जांच करवाने की मांग कर रही.
Chhattisgarh news

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुए हिंसा को लेकर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का आज प्रदेश भर में विरोध हुआ. राजधानी रायपुर के नमस्ते चौक पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस अब इस घटना में नारकोटिक्स जांच करवाने की मांग कर रही. कांग्रेस का कहना है अगर सरकार चाहे तो कांग्रेस के नेताओं का नारकोटिक्स करवा सकती है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मैं खुद देवेंद्र यादव के साथ रात 12:00 भी नारकोटिक्स करवाने को तैयार हूँ.

देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

बलौदा बाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. इसी मामले में 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई. फिर देवेंद्र यादव को 21 तारीख को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया और एक हफ्ते का रिमांड बढ़ा दिया गया. देवेंद्र यादव को अब 27 तारीख को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वही, इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस सड़कों पर नजर आई. आज प्रदेश भर में प्रदर्शन हुआ.

ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड के बाद अब मिशन की जमीन पर सरकार वापस ले रही कब्जा, 6 दिन के भीतर खाली करने का मिला अल्टीमेटम

इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दें – दीपक बैज

रायपुर के नमस्ते चौक में जब कांग्रेसी प्रदर्शन करने पहुंची तब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर हमला बोला. दीपक बैज का कहना था कि सरकार झूठ बोल रही है. और देवेंद्र यादव को जबरन बलोदा बाजार मामले पर घसीटा जा रहा है. अगर भाजपा चाहे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का नारकोटिक्स करवा ले. कहीं इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दें.

BJP सरकार ने बिना साक्ष्य के हमारे कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार किया – भूपेश बघेल

वहीं दुर्ग में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया दुर्ग के गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने एक सभा की इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वह पुलिस के द्वारा लगाए गए पहले बैरिकेड तोड़कर दूसरे बैरिकेड तक पहुंचे इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी को बीच झड़प देखने को मिली. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विस्तार न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि बलोदा बाजार हिंसा में पुलिस और शासन बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार कर रही है हम उस हिंसा की निंदा करते हैं, लेकिन जिस तरह से भाजपा की सरकार बिना साक्ष्य के हमारे कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार किया है, उन्हें हम रिहा करने के लिए एक दिवसी धरना प्रदर्शन किए हैं हमारे कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को बिना साक्ष्य के इन्होंने गिरफ्तार किया है और हम उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो पीसीसी आगे का रुख तैयार करेगी और हम आगे अगली रणनीति बनाएंगे.

ज़रूर पढ़ें