MP News: ‘खाकी को नौकरी करना है तो विधायक के कहने पर चलना है…’ बीजेपी MLA गंगाबाई का पुलिसकर्मियों को धमकाने का वीडियो वायरल

MP News: गंगाबाई का यह व्यवहार जनप्रतिनिधियों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. जागरूक नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए
Gangabai, MLA from Ghoradongri assembly constituency

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गंगाबाई

शंकर राय-

MP News: बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गंगाबाई के द्वारा खाकी वर्दी पहने पुलिस अधिकारियों को जनता के सामने अपमानित करने का मामला सामने आया हैं. जानकारी के मुताबिक गंगाबाई ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बेहद अपमानजनक और कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे खाकी वर्दी का सम्मान धूमिल हुआ है. उन्होंने कहा, “तुम जैसे अफसरों का कोई सम्मान नहीं. जो जनता की सेवा नहीं कर सकते, वे इस वर्दी के लायक नहीं.” विधायक के इन शब्दों ने न केवल उन पुलिसकर्मियों का मनोबल तोड़ा बल्कि समाज में खाकी वर्दी के प्रति आम जनता और अपराधियों के बीच के खौफ को भी कम कर दिया.

विधायक का ऐसा जनप्रतिनिधियों के आचरण पर गंभीर सवाल

गंगाबाई का यह रवैया समाज में एक नकारात्मक संदेश भेज रहा है, जिससे अपराधियों के मन से खाकी वर्दी का डर खत्म हो सकता है. पूर्व विधायक स्वर्गीय सज्जनसिंह उइके, जिनकी गरिमा और सम्मान की मिसाल दी जाती है, उनके विपरीत गंगाबाई का यह व्यवहार जनप्रतिनिधियों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. जागरूक नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे समाज में अपराध का स्तर बढ़ सकता है. खाकी वर्दी का समाज में सम्मान बना रहना चाहिए, और जनप्रतिनिधियों को अपने बयानों में संयम बरतने की जरूरत है. विधायक गंगाबाई, जो स्वयं एक शिक्षिका हैं, उनसे ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं की जाती थी.

ये भी पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का डिजिटल कदम, अब ऑनलाइन होगी परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया

पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बयान

उनका यह बयान न केवल उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के मनोबल को भी कमजोर करता है. जनता के बीच एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या जनप्रतिनिधि अब खाकी वर्दी के सम्मान को भूल चुके हैं? क्या अब केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया जाएगा? इस घटना ने निश्चित रूप से समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब जनता को मिलना चाहिए.

विस्तार न्यूज़ ने इस पूरे मामले को लेकर घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके से संपर्क करने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया लेकिन विधायक जी ने एक भी बार हमारा फोन रिसीव नहीं किया.

ज़रूर पढ़ें