MP News: 100 करोड़ के श्रंगार को देखने के लिए गोपाल जी मंदिर पहुंचे सिंधिया, बुलडोजर पर कांग्रेस के विरोध पर किया पलटवार
MP News: ग्वालियर में आज जन्माष्टमी के मौके पर 100 करोड़ के श्रंगार को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गोपाल जी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने गोपाल जी मंदिर पूजा अर्चना और श्री कृष्णा और श्री राधा रानी की आरती उतारी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आज गोपाल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला, जो पूवर्जो के द्वारा स्थापित किया गया. सारे आभूषण भी हमारे पूर्वज माधो महाराज के द्वारा दिए गए थे.
इसके साथ ही ग्वालियर में 28 तारीख को होने वाले रीजनल इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव को लेकर सिंधिया ने कहा कि 28 तारीख को बहुत ऊर्जा होगी. ग्वालियर का विकास मार्ग प्रटस्थ होगा. हमारा एयरपोर्ट आ गया, एलिवेटेड आ गया, पानी की योजना तैयार है और ग्वालियर आगरा एक्सप्रेस वे मंजूर हो गया है हमारा ग्वालियर विकास की ओर दौड़ने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: पलवल स्टेशन पर चल रहा नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क, भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, कई के रूट बदले
सिंधिया बोले- जहां-जहां कांग्रेस का राज, वहां अत्याचार चल रहा
वहीं बुलडोजर के विरोध में कांग्रेस को लेकर सिंधिया ने कहा कांग्रेस हर जन कल्याण कदम का विरोध करेगी, क्योंकि कांग्रेसी जन्म से विरोधी है उनका डीएनए बन चुका है. चाहे यूनिफाइड पेंशन स्कीम हो उसका विरोध कर रही है, जो लोग मानवीय के ऊपर अत्याचार करते हैं, बुलडोजर चला है उनका भी उनकी भी वकालत करती है, जैसे सब भ्रष्टाचारियों की वकालत करती है. वहीं चरित्र जनता के सामने आ चुका है. पश्चिम बंगाल से लेकर कर्नाटक तक जहां-जहां कांग्रेस का राज्य है वहां अत्याचार चल रहा है.
वहीं UPS मामले पऱ कहा की विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने 10% से 14 प्रतिशत और 14 से साढ़े 18% किया है मेरा विपक्ष की सरकारों से है सवाल हैं कि 10% राज्यों से मेरा सवाल है बोलना बंद करें. Ops क्यों लागू नहीं किया. काम करके दिखाइए.