Janmashtami 2024: इस मंदिर में कृष्ण कन्हैया को दी गई 31 तोपों की सलामी, बाल गोपाल के रंग में रंगा सारा संसार
Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव आज पूरे भारत में धूमधाम से मनाया गया. राजस्थान के जयपुर में प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में जन्माष्टमी को भव्य तरीके से मनाया जाता है. मंदिर को बंदरवाल से सजाया गया. मुख्य द्वार और निकास द्वार पर शहनाई बजाई गई. खबरों के मुताबिक आज मंगला झांकी से पहले बाल गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया है. जन्म से पहले भगवान कृष्ण को विशेष आभूषण पहनाए गए.
कान्हा के स्वागत में तोपों का गर्जना
इतना ही नहीं कृष्ण कन्हैया को राजस्थानी गोटा पट्टी के साथ नए रेशमी कपड़े से बने पीले वस्त्र पहनाए गए. रात में जन्म के समय गोविंद देव जी को 31 तोपों की सलामी दी गई. इस खास मौके पर मंदिर प्रबंधन की ओर से खास इंतजाम किए गए थे. जन्माष्टमी के दिन जब रात्रि के 12 बजे तो भगवान कृष्ण को तोपों की सलामी दी गई.
यह भी पढ़ें: ‘भक्तों के भक्त’ से लेकर ‘अर्जुन के गुरु’ तक…भगवान कृष्ण की अनकही कहानियां
मंदिर प्रशासन ने की ये अपील
गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक के अनुसार, नंदोत्सव पर झांकियों का विशेष महत्व रहेगा. दिनभर झांकिया निकाली गई हैं. गोविंद देव जी मंदिर प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, मधुमेह रोगियों, रक्तचाप के रोगियों और अस्थमा रोगियों से मंदिर में न आने की अपील की. भारी भीड़ के कारण उन्हें परेशानी हो सकती है. उनके लिए मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है.
वे घर बैठे भी ठाकुर जी के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर समिति ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से शालीन कपड़े पहनने का अनुरोध किया है. मंदिर प्रशासन ने कहा कि किसी को भी मंदिर में आने से नहीं रोका जाएगा, लेकिन फिर भी सभी से अनुरोध है कि वे शालीन कपड़े पहनकर गोविंद देव जी के दर्शन करने आएं.