MP Weather Update: प्रदेश में अगले 2 दिन बारिश से राहत की उम्मीद, 29 के बाद फिर शुरु होगा बारिश का नया दौर

MP Weather Update: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एमपी में तीन दिन तक भारी बारिश का दौर रहा.
Madhya Pradesh Weather Report

मध्य प्रदेश का मौसम रिपोर्ट

MP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से हो रहा लगातार झमाझम बारिश के बाद अब लोगों के लिए राहत की उम्मीद है. प्रदेश में अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत रहेगी. मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. ज्यादातर हिस्सों में मौसम खुला रहेगा. कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. एमपी में अब तक 838.2 मिमी बारिश हो चुकी है. सीजन का 88 फीसदी पानी एमपी में बरस चुका है.

डीप लो प्रेशर एरिया बनने के कारण हुई थी बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एमपी में तीन दिन तक भारी बारिश का दौर रहा. लेकिन अब भारी बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है. लिहाजा 27 और 28 अगस्त को प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. कुछ स्थानों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में धूप भी खिलेगी. इसके बाद  29 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा. जिसका असर भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर सहित 24 जिलों में देखने को मिलेगा. यहां तेज बारिश होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: रीवा के एक स्कूल में 11 शिक्षकों को कैसे हो गया ब्रेन ट्यूमर? मचा हड़कंप

वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ने 29 और 30 अगस्त को टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, दमोह, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, सागर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, शिवपुरी, और रायसेन में तेज बारिश हो सकती है. जबकि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश बारिश हो सकती है.

इन जिलों में आज बारिश नहीं

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इंदौर, भोपाल, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, राजगढ़,छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, टीकमगढ़, और सिंगरौली में मौसम साफ रहेगा.

ज़रूर पढ़ें