MP News: इंदौर में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, शहर की सड़को पर मौजूद गड्ढों को दी श्रद्धांजलि, गड्ढों में भरे पानी से हो रहे है हादसे

MP News: प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कहना था कि जगह-जगह खुदी सड़के और उसमे बड़े बड़े या छोटे-छोटे गड्ढे भर दिए जाएं और जलजमाव के निकासी की समुचित व्यवस्था कर दी जाए, ताकि राहगीर को आगे बढ़ती आसमानी तेज बारिश से परेशानी ना हो.
Congressmen protesting in a road full of potholes

गड्डों से भरी सड़क में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी

MP News: इंदौर में मंगलवार को कांग्रेस नेताओ ने शहर के अलग अलग इलाकों का दौरा कर सड़को की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने दर्जन भर स्थानों का भ्रमण कर स्थिति जांची. शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सड़को पर हो रहे गड्ढे और जलजमाव पर बरसते पानी मे कांग्रेस जनों ने नगर निगम का ध्यान आकर्षित कराने एवं विरोध स्वरूप सड़क पर बैठकर हार-फूल की माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी बोले- शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं, जहां जलजमाव न हो

इस दौरान समस्या के निदान हेतु कांग्रेसियों ने नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से सम्पर्क करना चाहा, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो पाया. शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहो की सड़के गड्ढों से पटी है, शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा, जहां जलजमाव न हो. सड़क, चौराहे, गलियां, अस्पताल, थाने, बस्तियां और घरों में पानी घुस गया. सड़क पर जलजमाव हो गया, पानी में दोपहिया वाहन बंद हो रहे हैं, दुर्घटनाएं हो रही है, लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है. थोड़ी सी बारिश में ही पानी जगह-जगह भर जाता है जिस और शासन-प्रशासन के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं देते और प्रतिदिन गड्ढों मे गिरकर लोग घायल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘खाकी को नौकरी करना है तो विधायक के कहने पर चलना है…’ बीजेपी MLA गंगाबाई का पुलिसकर्मियों को धमकाने का वीडियो वायरल

जलजमाव के निकासी की हो समुचित व्यवस्था

जगह-जगह खुदी सड़के और उसमे बड़े बड़े या छोटे-छोटे गड्ढे भर दिए जाएं और जलजमाव के निकासी की समुचित व्यवस्था कर दी जाए, ताकि राहगीर को आगे बढ़ती आसमानी तेज बारिश से परेशानी ना हो. मगर नगर निगम आयुक्त, महापौर को सड़कों के गड्ढे नजर नहीं आते, ना ही जल निकासी की अव्यवस्था दिखी. इतने दिनो बाद महापौर दौरे पर निकले, अपनी गलतियों को छुपाने के लिए कई जगह सड़कों के गड्ढो को भरने के लिए बारीक व बड़ी-बड़ी गिट्टीया डाल दी. सड़कों पर फैली गिट्टीयो से गाड़ियां स्लिप हो रही है और दुर्घटना हो रही है.

यादव ने कहा कि हमने कैसे नगर निगम के इंजीनियर जिन्होंने मिलकर शहर को बेहाल कर दिया है. थोड़ी तेज बारिश ही सारे इंतजाम धो डालती हैं और मूसलाधार बारिश में शहर का विकास डूब गया है. जल्द ही समस्याओ के निराकरण हेतू निगम निगम मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा जायेगा.

ज़रूर पढ़ें