मेरठ से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में यूट्यूबर लड़की से छेड़छाड़, BJP नेता पर लगा गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही दिन विवादों में फंसती नजर आ रही है. मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी की बात कही जा रही है. मेरठ स्टेशन से रवाना होते ही घटना होने की बात सामने आई है.
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express

Meerut-Lucknow Vande Bharat Express

Meerut-Lucknow Vande Bharat Express:पहले दिन मेरठ से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन में एक यूट्यूबर लड़की से छेड़छाड़ हुई. इसके बाद ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ. सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया. हैरत की बात ये है कि कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ से दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन के मेरठ स्टेशन से निकलते ही यह बवाल हुआ है.

लड़की ने भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही दिन विवादों में फंसती नजर आ रही है. मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी की बात कही जा रही है. मेरठ स्टेशन से रवाना होते ही घटना होने की बात सामने आई है. इस मामले में आरोपी भाजपा नेता को बनाया गया है. पीड़ित लड़की का कहना है कि मैं अपने केबिन के लास्ट वाले डोर से खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी. इस दौरान एक अंकल ने कहा कि यह भाजपा का केबिन है. यहां से नहीं जा सकती हो. तुम लोग हमको नहीं जानते हो. हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता के साथ लड़की की हुई तू-तू मैं-मैं

जवाब में लड़की ने कहा कि हम दिल्ली के जागृति विहार के रहने वाले हैं. हम भी बीजेपी से जुड़े हैं. स्किल इंडिया के लिए यूट्यूब चैनल चलाते हैं. मैं एक छोटे कद की लड़की हूं. मुझे धमकाया गया. मेरे भाई को थप्पड़ मारा गया. लड़की के भाई ने कहा, “ट्रेन में मौजूद पुलिस ने बीजेपी नेता का पक्ष लिया. हमारी बहन के साथ दुर्व्यवहार किया गया. आरपीएफ स्टाफ ने दोनों को समझाने की काफी कोशिश की. ट्रेन में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस मामले में आरपीएफ खुद एफआईआर दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें: केरल में RSS की बैठक, नड्डा हुए शामिल, क्या BJP में बढ़ेगी संघ की दखल?

वीडियो शूट के दौरान हंगामा

प्रारंभिक जांच के अनुसार, वंदे भारत के उद्घाटन के लिए रेलवे ने YouTube के प्रभावशाली लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. इनमें युवक-युवतियां भी शामिल थीं. दोनों ट्रेन में एक वीडियो शूट कर रहे थे. जब ये लोग एक कोच के पास पहुंचे तो वहां बीजेपी कार्यकर्ता बैठे हुए थे. एक कार्यकर्ता ने लड़की पर कमेंट किया- क्या वीडियो बनाएगी? इसका लड़की की सहेलियों ने विरोध किया. तो हमें बुलाया गया, आप ऐसा नहीं कह सकते, तभी एक बीजेपी कार्यकर्ता ने लड़के को थप्पड़ मार दिया.

लड़की से बदसलूकी का मामला सामने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोगों के बीच जोरदार बहस होती दिख रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही चर्चा शुरू हो गई है. यूजर्स का कहना है कि वंदे भारत के जरिए सरकार अपनी छवि चमकाने की कोशिश कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता उस पर पानी फेरते दिख रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें