Australia: सिडनी मॉल में शख्स ने मचाया आतंक, चाकूबाजी और गोलीबारी में 4 लोगों की मौत, कई घायल
Australia: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी में कई लोगों के घायल और 4 लोगों की मौत की खबर आई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैंकड़ों लोग इधर-उधर भागते दिखे. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और संख्या में और इजाफा हो सकता है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार,बॉन्डी जंक्शन पर वेस्टफील्ड मॉल के अंदर गोलियों की आवाज भी सुनी गई.
BREAKING:
Graphic videos emerge from the terrorist attack in Sydney, Australia.
Security personnel giving CPR to women who have been stabbed.
Unconfirmed reports speak of 4-6 killed
Via @AnnoymousGiraf pic.twitter.com/zH3SCJibQ5
— Visegrád 24 (@visegrad24) April 13, 2024
विदेशी मीडिया के हवाले से खबर है कि चाकूबाजी कर रहे शख्स को पुलिस ने गोली मार दी. घटना के बाद सैकड़ों लोगों को शॉपिंग सेंटर से बाहर निकाला गया. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में भीड़ को मॉल से भागते और पुलिस की गाड़ियों और आपातकालीन सेवाओं को क्षेत्र में आते हुए दिखाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया कि मॉल में चाकूबाजी और गोलीबारी में छह लोग मारे गए हैं.
BREAKING:🚨
Terrorist attack in a shopping mall in Sydney, Australia. many people died
Different reports coming in on whether it’s a stabbing or shooting attack. pic.twitter.com/YGgI3X39pi
— Muskaan Panchal (@ProudIndian_M) April 13, 2024
वहीं गार्जियन के अनुसार, बॉन्डी जंक्शन की सड़कों से गुज़र रहे लोगों ने बताया है कि चाकू मारने वाले पीड़ितों में एक मां और बच्चा भी शामिल हैं. शाम 4 बजे (शनिवार 13 अप्रैल 2024) से ठीक पहले, कई लोगों को चाकू मारने की रिपोर्ट के बाद वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया था. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा, घटना के संबंध में पूछताछ जारी है और कोई और विवरण नहीं है.
वहीं रॉयटर्स ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी. प्रत्यक्षदर्शियों में से एक ने कहा, “लोगों को मॉल से बाहर निकालने के 20 मिनट बाद भी, मैंने लोगों की स्वाट टीमों को आसपास की सड़कों पर सफाई करते देखा.” एक और ने कहा कि उन्होंने एक महिला को जमीन पर पड़ा हुआ देखा.”