CG News: श्रीरामलला दर्शन यात्रा योजना के तहत दुर्ग से अयोध्या रवाना हुए 149 श्रद्धालु, दुर्ग विधायक ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

CG News: श्रद्धालु किरण वर्मा ने कहा कि सरकार की यह योजना बहुत ही अद्भुत है. हम कभी नहीं सोच सकते थे कि रामलला के दर्शन इस जन्म में होंगे, परंतु यह संभव हो पाया है. भाजपा सरकार की इस पहल से हमारे साथ 15 सदस्य यात्रा पर जा रहे हैं
Durg news

दुर्ग स्‍टेशन से श्रद्धालु अयोध्या के लिए हुए रवाना

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के तहत बुधवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से 149 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ. इस मौके अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

श्रद्धालुओं का माला पहनाकर किया स्वागत

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पूरे आयोजन को अत्यंत भव्य और श्रद्धापूर्ण ढंग से सजाया गया था. ढोल-नगाड़ों और रामजी के जयकारों से स्टेशन गूंज उठा. स्टेशन परिसर में भक्ति भाव और उल्लास का माहौल देखने को मिला. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए दुर्ग नगर निगम महापौर अलका बाघमार ने स्वयं मौजूद रहकर उन्हें माला पहनाई और रामलला के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह, संभागायुक्त, रेलवे के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम को पूरी गरिमा और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया. यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और आभार देखने को मिला.

योजना बहुत अद्भुत है- श्रद्धालु

श्रद्धालु किरण वर्मा ने कहा कि सरकार की यह योजना बहुत ही अद्भुत है. हम कभी नहीं सोच सकते थे कि रामलला के दर्शन इस जन्म में होंगे, परंतु यह संभव हो पाया है. भाजपा सरकार की इस पहल से हमारे साथ 15 सदस्य यात्रा पर जा रहे हैं. इमें कई महिलाएं ऐसी हैं जो पहली बार ट्रेन में यात्रा करेंगी.

ये भी पढ़े: CG News: बिलासपुर के NTPC प्लांट में मेंटेनेंस के समय बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत की आशंका

दुर्ग विधायक ने की योजना की तारीफ

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा राजनांदगांव से तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत की गई थी. आज (बुधवार) दुर्ग से भी ट्रेन रवाना की गई है. श्रद्धालुओं की आंखों में उत्साह और श्रद्धा साफ दिखाई दे रही थी. उन्होंने आगे कहा कि यह योजना आमजन, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और गरीब तबके के लोगों को तीर्थ यात्रा का अवसर दे रही है.

ज़रूर पढ़ें