नक्सलियों की कायराना हरकत: प्रेशर IED की चपेट में आया मवेशी चराने गया 16 साल का कृष्णा, गंभीर रूप से घायल
फाइल इमेज
Bijapur: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम कोण्डापडगु में नक्सलियों की कायराना हरकत की चपेट में आने से एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है. 16 साल का कृष्णा जंगल में मवेशी चराने गया था, जहां नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए IED विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आने से कृष्णा के पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है.
नक्सलियों की कायराना हरकत
19 जुलाई को बीजापुर जिल के ग्राम कोण्डापडगु का रहने वाला 16 साल का कृष्णा गोटा शाम को जंगल में गाय चराने गया था. इस दौरान करीब 5 बजे जंगल में नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट किया गया IED ब्लास्ट हो गया. IED की चपेट में आने की वजह से कृष्णा गोटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल का इलाज जारी है
जानकारी के मुताबिक प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आने की वजह से कृष्णा के पैर और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं. घायल को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने आम नागरिकों से की अपील
इस घटना के बाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जंगल या संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतें. किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बलों के कैम्पों को दें.
नारायणपुर में 6 नक्सली ढेर
नारायणपुर के अबूझमाड़ के सघन जंगलों में 18 जुलाई को एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.