Special Train: दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के 26 फेरे बढ़े, यात्रियों को मिलेगी राहत, जानिए शेड्यूल
IRCTC टिकेट बुकिंग पर नया नियम लागू
Special Train: त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में रेल यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए रेलवे विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ में दुर्ग-हटिया के बीच चल रही द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन की समय बढ़ा दी गई है, जिससे अब यात्रियों को त्योहारों के दौरान और ज्यादा आसानी से टिकट मिल सकेगा.
ट्रेन में 26 अतिरिक्त फेरे जोड़े गए
रेलवे विभाग ने दुर्ग से हटिया के बीच चल रही द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय बढ़ा दिया है. अब यह ट्रेन 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी. पहले इसकी अवधि 1 अक्टूबर तक ही थी. वहीं यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए इसमें 26 अतिरिक्त फेरे जोड़े गए हैं. अब यह स्पेशल ट्रेन हटिया से 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी और दुर्ग से 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक अपने निर्धारित दिनों में चलेगी.
यह पढ़ें- क्या होता है एयर ट्रैफिक कंट्रोल? जानिए एयरपोर्ट पर ATC की क्या होती है भूमिका
भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी दो ट्रेन
इसके साथ रेलवे ने एक और फैसला लिया है. 78वें अंतरराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हीराकुंड एक्स्प्रेस (20807/20808) और जम्मूतवी एक्सप्रेस (20847/20848) को भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के ठहराव का निर्णय लिया है. भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 तक रुकेगी.