CG News: दुर्ग में बिहार के मजदूर की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उतई में मजदूर की पीट-पीटकर की हत्या
CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में उतई थाना क्षेत्र के डुमरडीह बस स्टैंड के पास बिहार के एक मजदूर की उसके ही साथियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राहुल सिंह रजक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरा मिल में काम करता था मृतक
जानकारी के अनुसार, राहुल सिंह अपने भाई सोनू रजक के साथ उतई क्षेत्र स्थित विजय पांडेय की आरा मिल में काम करता था. सोनू ठेकेदार था जबकि राहुल मजदूर के रूप में काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, राहुल अक्सर शराब पीने के बाद अपने साथियों से झगड़ा करता था. इसी वजह से दोनों भाइयों को कुछ दिन पहले काम से निकाल दिया गया था. सोनू वापस बिहार चला गया, लेकिन राहुल वहीं रह गया.
5 नवंबर की रात राहुल फिर से आरा मिल में सोने पहुंचा, जहां उसके साथी मजदूर अटल पांडेय, अक्षय कुमार, राहुल सिंह, अमरनाथ प्रजापति और अंजनी से किसी बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और पांचों ने मिलकर राहुल की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल राहुल को आरोपी डुमरडीह बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद अगले दिन सुबह उसका शव वहीं मिला.
ये भी पढे़ं- CG News: मेकाहारा के बाहर पॉलीथिन में लिपटा मिला नवजात भ्रूण का शव, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुई हुआ मौत का कारण
पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि राहुल की मौत पिटाई के कारण हुई थी. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने न्याय और मुआवजे की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.