मुरिया दरबार में गृह मंत्री अमित शाह का पगड़ी पहनाकर स्वागत, बोले- 2031 तक सभी गांव में होगी बिजली और स्कूल

Amit Shah Muria Darbar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुरिया दरबार में शामिल हुए. इस दौरान पगड़ी और पारंपरिक माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. मुरिया दरबार में अमित शाह ने कहा- '2031 तक बस्तर के सभी गांव में बिजली और स्कूल होंगे.'
muria_darbar_amit_shah

मुरिया दरबार में अमित शाह

Amit Shah Muria Darbar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 600 साल पुराने बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आए. 4 अक्टूबर को वह जगदलपुर जिले में मुरिया दरबार में शामिल हुए. इस दौरान पारंपरिक माला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया. मुरिया दरबार में गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले दंतेश्वरी माई की जय बोलते हुए लोगों का अभिवादन किया.

मुरिया दरबार में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा लोकोत्सव के मुरिया दरबार में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया. जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- ‘दंतेश्वरी माई की जय. मेरे लिए गौरव की बात है. आप सभी का धन्यवाद करता हूं आप लोगों ने बुलाया. लोगों ने अपनी अपनी समस्या बताई. 2031 तक सभी गांव में बिजली होगी. सभी गांव में स्कूल भी खोला जाएगा. बस्तर में PSC और CSC खोलने का काम करेंगे. हर किसी को राशनकार्ड मिलेगा. सबका बैंक खाता खुल जाएगा और महतारी वंदन योजना का पैसा मिल जाएगा.’

युवाओं से हथियार डालने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा- ‘बच्चों को समझाइए हथियार डालेंगे. सरकार उनको 50 हजार रुपए देती है. जो नक्सली मरे वो हमारे ही लोग थे. जवान जो मरे वो हमारे लोग थे. गांव-गांव को नक्सलमुक्त करिए सरकार उसके विकास के लिए 1 करोड़ रुपए देगी. नक्सली जो जोड़े हैं उसके तक संदेश पहुंचाएं कि हथियार डालकर मुख्यधारा में आएं.’

ये भी पढ़ें- Bank Cheque New Rule: आज से बदल गया बैंक चेक से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होगी परेशानी, जानें पूरी डिटेल

‘हिंसा से किसी का भला नहीं है’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘हिंसा से किसी का भला नहीं है. कोई नया युवा न जुड़े नक्सल संगठन से. सभी लोगों से अपील करता हूं कि नक्सलवाद खत्म करने के अभियान में जुड़े. सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती. मन को बहुत संतोष हुआ है.’

ज़रूर पढ़ें