छत्तीसगढ़ के इस शहर में पहली बार होने वाली है बाबा बागेश्वर की कथा, 25 दिसंबर से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल

Baba Bagheshwar: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पहली बार बाबा बागेश्वर की कथा होने वाली है. यह कथा 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी. जानें डिटेल-
Baba Bageshwar Pt. Dhirendra Shastri (File Photo)

बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री(File Photo)

Baba Bagheshwar Katha: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पहली बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर) की कथा होने वाली है. दुर्ग जिला स्थित भिलाई में पहली बार प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री आने वाल हैं. यह कथा 25 से 29 दिसंबर तक होगी.

भिलाई में बाबा बागेश्वर की कथा

भिलाई में 25 से 29 दिसंबर तक पांच दिवसीय पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का विशाल आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन सेवा समर्थन सीमित संस्था द्वारा किया जा रहा है. इस कथा के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राकेश पांडेय ने पत्रकार वार्ता की. उन्होंने बताया कि जयंती स्टेडियम के समीप स्थित ग्राउंड में कथा का आयोजन किया जाएगा.

कथा की तैयारीयां तेज

आयोजक राकेश पांडेय ने बताया कि भिलाई में होने वाले इस कथा के आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- रायपुर से सिर्फ 20 KM दूर! नदी के किनारे सुकून से बीतेगा दिन, पिकनिक के लिए बेस्ट है ये जगह

इसी को ध्यान में रखते हुए विशाल डोम और पंडालों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. हर दिन श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारे की भी व्यवस्था रहेगी. छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है. बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से ई–रिक्शा के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कैंप और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं. यह आयोजन भिलाई के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित होने जा रहा है. इस दौरान भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन और दुर्ग के भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे.

ज़रूर पढ़ें