Naxal Encounter: बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, मारा गया खूंखार नक्सली दिलीप बेड़जा
नक्सली मुठभेड़
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेर लिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हो गए हैं. दोनों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही मौके से AK-47 जैसे ग्रेडेड हथियार भी बरामद किए गए हैं. मारे जाने वाले नक्सलियों में खूंखार नक्सली DVCM दिलीप बेड़जा शामिल है. वहीं, ढेर हुए दूसरे नक्सली की पहचान की जा रही है.
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़
बीजापुर जिले का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल–पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के DVCM दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस आधार पर DRG, कोबरा और STF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
2 नक्सली ढेर
17 जनवरी 2026 की सुबह से संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही उनके पास से AK-47 जैसे ग्रेडेड स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं.
खूंखार नक्सली दिलीप बेड़जा ढेर
इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली दिलीप बड़ेजा ढेर हो गया है. दिलीप उर्फ सुक्कू पर 8 लाख रुपए का इनाम था. वह अपने साथ AK 47 रखता था. वह DVCM, नेशनल एरिया कमेटी इंचार्ज और पश्चिम बस्तर डिविजन सदस्य था.
बस्तर रेंज IG पी सुंदरराज ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों एवं अन्य चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद डीआरजी / कोबरा / एसटीएफ के जवान अत्यंत साहस और प्रतिबद्धता के साथ सशस्त्र माओवादी कैडरों के विरुद्ध निर्णायक अभियान निरंतर जारी रखे हुए हैं.