Bilaspur: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, बीमारी ठीक करने का दिया लालच, पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार
बिलासपुर में धर्मांतरण
Bilaspur: बिलासपुर जिले के मल्हार चौकी क्षेत्र से रविवार को एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया. जहां प्रार्थना सभा की आड़ में ग्रामीणों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, पास्टर गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान पास्टर रामकुमार केवट को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना दबावपारा इलाके में हुई. आरोप है कि प्रार्थना सभा के नाम पर लगभग 30 से 35 महिला, पुरुष और बच्चे एकत्रित किए गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से हटाकर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: ध्यान दें… इस तारीख को बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने घोषित किया ड्राई डे
बीमारी ठिक करने का दिया लालच
पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की, तब पता चला कि सभा में आसपास के हिंदू लोगों को बड़ी संख्या में बुलाया गया था. रामकुमार केवट लोगों को यह विश्वास दिला रहा था कि विशेष प्रार्थना से उनकी पुरानी बीमारियां ठीक हो जाएंगी. साथ ही उन्हें भोजन और अन्य भौतिक लाभ का प्रलोभन भी दिया जा रहा था.