Bilaspur: सिम्स में बड़ा ऑपरेशन, डॉक्टरों ने बुजुर्ग के गले से निकाली 6 सेविंग ब्लेड, तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान

Bilaspur: बिलासपुर के रहने वाले 74 साल के केपी मिश्रा को रविवार की सुबह गले में तेज दर्द हुआ. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिजनों के साथ में बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से मिले और अस्पताल पहुंचे. जहां बुजुर्ग के गले से 6 सेविंग ब्लेड निकाली गई.
Bilaspur

डॉक्टरों ने बुजुर्ग के गले से निकाली 6 सेविंग ब्लेड

Bilaspur: बिलासपुर के रहने वाले 74 साल के केपी मिश्रा को रविवार की सुबह गले में तेज दर्द हुआ. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिजनों के साथ में बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से मिले और अस्पताल पहुंचे. जहां बुजुर्ग के गले से 6 सेविंग ब्लेड निकाली गई.

डॉक्टरों ने बुजुर्ग के गले से निकाली 6 सेविंग ब्लेड

74 साल के केपी मिश्रा को लेकर परिजन सिम्स पहुंचे तब उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि बुजुर्ग ने गलती से 6 सेविंग ब्लेड निकाल लिया है. जिसके कारण ही उनकी जान पर बन आई है. डॉक्टर ने बताया कि इसकी सर्जरी करनी पड़ेगी. जिसमें जान का खतरा भी है, लेकिन परिजनों ने बुजुर्ग का जीवन बचाने के लिए इस रिस्क को लेना ही बेहतर समझा.

इसके बाद सिम्स के बड़े पदाधिकारियों में दिन डॉक्टर रमनेश मूर्ति और मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर लखन सिंह ने एनेस्थीसिया और सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर को अलर्ट किया. इसके बाद 30 मिनट में एंडोस्कोपी कर गले में और दूसरी जगह फंसा सभी ब्लेड निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Teacher Attendance: अब मोबाइल एप पर पंच इन से लगेगी टीचर्स की अटेंडेंस, कल से 5 जिलों में नए सिस्टम से लगेगी हाजिरी

बुजुर्ग की स्थिति पहले से बेहतर

डॉक्टर का कहना है कि अभी 2 दिन बुजुर्ग को आईसीयू में रखा जाएगा इसके बाद उन्हें घर के लिए डिस्चार्ज किया जाएगा. डॉक्टर के मुताबिक अब बुजुर्ग की स्थिति पहले से बेहतर है और बेहतर इलाज मिलने के कारण ही उनकी जान बच गई है.

डॉक्टर में एंडोस्कोपी के जरिए देखा कि बुजुर्ग के गले में जिस तरह सेविंग ब्लेड फंसा था वह बेहद जानलेवा था. इसके कारण ही बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टर के मुताबिक थोड़ी देर होती तो स्थिति गंभीर बन सकती थी, लेकिन सिम्स के पदाधिकारी के जागरूकता और डॉक्टरों की सर्जरी के बाद बुजुर्ग धीरे-धीरे उस स्थिति से बाहर आ रहे हैं. जिस गंभीर स्थिति में पहले थे.

ज़रूर पढ़ें