Bilaspur: रिटायर्ड SECL कर्मचारी से 1.9 करोड़ की ठगी, CBI अफसर बन ठगों ने की वसूले पैसे

CG News: बिलासपुर से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकंडा इलाके में ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर 72 वर्षीय रिटायर्ड SECL कर्मचारी को तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा, इस दौरान उनसे 1.9 करोड़ ऐंठ लिए.
CG News

File Image

CG News: बिलासपुर से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकंडा इलाके में ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर 72 वर्षीय रिटायर्ड SECL कर्मचारी को तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा, इस दौरान उनसे 1.9 करोड़ ऐंठ लिए.

CBI अफसर बन रिटायर्ड SECL कर्मचारी करोड़ों ठगी

इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब छह महीने बाद उनका बेटा घर लौटा और पिता ने पूरी आपबीती बताई. मोपका पाटलीपुत्र कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम दुबे जनवरी में ठगी का शिकार बने. उन्हें फोन करने वाले शख्स ने खुद को CBI अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि नौकरी के दौरान उन्होंने गड़बड़ी की थी, वीडियो कॉल पर पूछताछ के बाद जालसाजों ने उन्हें जांच से बचाने के नाम पर लगातार रुपये जमा करने का दबाव बनाया.

ये भी पढ़े- Raipur: मोबाइल चलाने पर 4 छात्रों की पिटाई, स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने छाती पर लात मारी

3 महिने तक वसूले पैसे

जनवरी से मार्च के बीच डरे-सहमे वृद्ध ने करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए, उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि किसी को जानकारी न दें। बेटे के बाहर रहने की वजह से उन्होंने किसी से मदद भी नहीं मांगी, अगस्त में बेटा लौटा तो पूरा मामला सामने आया. फिलहाल सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें