दुर्ग में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का अरोप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर काटा बवाल

CG News: दुर्ग ज़िले के जामुल थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा बवाल हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक चर्च के बाहर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
CG News

दुर्ग में धर्मांतरण

CG News: दुर्ग ज़िले के जामुल थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा बवाल हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक चर्च के बाहर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इसको लेकर चर्च के सामने जमकर नारेबाजी की गई और संगठन के सदस्यों ने वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं किया बवाल

दरअसल हंगामे की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए चर्च में मौजूद लगभग 100-150 लोगों को एक बस में बैठाकर थाने ले गई. वहां इन सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि चर्च में उपस्थित लोग घासीदासनगर और आसपास के अन्य इलाकों से आए हुए थे.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, दो ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जांच में यह भी सामने आया कि मौके पर खड़ी कई गाड़ियां जिले के बाहर की थी. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि वास्तव में धर्मांतरण किया जा रहा था या नहीं.

ज़रूर पढ़ें