CG News: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर चमके दुर्ग के रोम शंकर, अमिताभ बच्चन ने दिया फोर्स फॉर गुड हीरोज सम्मान

CG News: दुर्ग जिले के डूंडेरा गांव के रहने वाले रोम शंकर यादव को 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के मंच पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सम्मानित किया. बिग बी ने उन्हें 'फोर्स फॉर गुड हीरोज' सम्मान से नवाजा.
CG News

दुर्ग के रोम शंकर को अमिताभ बच्चन ने दिया सम्मान

CG News: दुर्ग जिले से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित डूंडेरा गांव के निवासी रोम शंकर यादव आज पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक बन चुके हैं. एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले रोम शंकर ने अपने अटूट संकल्प, दृढ़ निश्चय और प्रकृति के प्रति गहरी आस्था के बल पर वह कार्य कर दिखाया, जो एक मिशाल बन गया.

रोम शंकर को अमिताभ बच्चन ने दिया सम्मान

दुर्ग जिले के डूंडेरा गांव के रहने वाले रोम शंकर यादव को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के मंच पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सम्मानित किया. बिग बी ने उन्हें ‘फोर्स फॉर गुड हीरोज’ सम्मान से नवाजा. साल 1997-98 में जब उन्होंने अपने आसपास के जंगलों को तेजी से नष्ट होते देखा, तो उनके मन में गहरी पीड़ा हुई. एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में उन्होंने महसूस किया, कि केवल खबरें लिखना या लोगों को जागरूक करना पर्याप्त नहीं है, कुछ ठोस कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ें- Collector’s Conference: CM साय ने दिया निर्देश, 31 दिसंबर तक PM आवास योजना का काम करें पूरा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी दिया जोर

समर्पण के साथ पेड़ों को बचाने किया काम

उन्होंने निश्चय किया कि वह न केवल पेड़ों की कटाई रोकेंगे, बल्कि नए पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा बनाएंगे. इसी सोच से उन्होंने हरियाली बचाओ अभियान की शुरुआत की. शुरुआत में उन्होंने अकेले पेड़ लगाना शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे यह अभियान एक जनआंदोलन में बदल गया. गांव-गांव जाकर उन्होंने लोगों को पेड़ों के महत्व के बारे में समझाया और उन्हें इस मिशन से जोड़ा। आज 27 वर्षों के अथक प्रयासों के बाद रोम शंकर यादव ने 8 लाख से अधिक पेड़ लगाए और उनकी नियमित देखभाल कर उन्हें जीवन दिया. उनके अनुसार, हर पेड़ उनके लिए एक बच्चे की तरह है, जिसकी परवरिश वे प्रेम और समर्पण से करते हैं.

ज़रूर पढ़ें