पेड़ कटाई पर बंट गई कांग्रेस! भूपेश बघेल और दीपक बैज आए आमने-सामने, खड़गे की नसीहत के बाद भी पार्टी में गुटबाजी
भूपेश बघेल और दीपक बैज में खींचतान
CG News: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नसीहत के बाद भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नेताओं के बीच खींचतान इस कदर चल रही है कि केंद्रीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद कोई खास फर्क नहीं पड़ा. प्रदेश कांग्रेस का वर्तमान विवाद रायगढ़ क्षेत्र में चल रही पेड़ों की कटाई के मामले में शुरू हुआ है. जिसमें भूपेश बघेल और दीपक बैज आमने सामने है.
पेड़ कटाई पर भूपेश बघेल और दीपक बैज में खींचतान
4 जुलाई को भूपेश बघेल करीब 19 विधायकों के साथ पेड़ों की कटाई का विरोध करने पहुंच गए थे. इस विरोध की योजना भूपेश बघेल ने खुद बनाई और उनके सहयोगियों ने ही विधायकों को फोन कर वहां पहुंचने का आमंत्रण दिया. कुछ लोगों से भूपेश ने खुद ही बात की. उसके बाद भूपेश के नेतृत्व में वहां विरोध प्रदर्शन हुआ.
प्रदर्शन काफी हद तक सफल भी रहा, क्योंकि भूपेश बघेल पूरे लाऊ लश्कर के साथ पहुंचे थे, लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को जानकारी नहीं दी गई थी. इसके बाद बाकायदा प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आयोजन की शिकायत कांग्रेस नेतृत्व से की गई. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट को भी इस बारे में बताया गया, हालांकि दोनों ही नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फैसले को सबसे ऊपर बता रहे है.
ये हैं कांग्रेस के चर्चित विवाद
- मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बीच ढाई-ढाई साल को लेकर विवाद.
- तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल और तत्कालीन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बीच विवाद
- संविधान पदयात्रा को लेकर भी लगातार विवाद हुए है
- अब पेड़ो के कटाई पर होने वाले प्रदर्शन पर विवाद
बीजेपी ने ली चुटकी
इन विवादों से ऐसा लग रहा है. कांग्रेस का विवादों से गहरा नाता है.. भले भूपेश बघेल अपने आप को पार्टी से अलग नहीं बता रहे हो, लेकिन इस विवाद पर भाजपा चुटकी ले रही है. इस विवाद को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस संगठन पर सवाल खड़ा कर दिया.