Durg: टाउनशिप एरिया में घूमने वाले हो जाइए सावधान, सड़कों पर घूमता दिखा लकड़बग्घा, Video वायरल

Durg: दुर्ग ज़िलें के टाउनशिप एरिया में देर रात लकड़बग्घा (हाइना) घूमते देखा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Durg News

सड़कों पर घूमता दिखा लकड़बग्घा

Durg: दुर्ग ज़िलें के टाउनशिप एरिया में देर रात लकड़बग्घा (हाइना) घूमते देखा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वन विभाग और बीएसपी प्रबंधन ने इस वीडियो को देखते हुए लोगों से रात में सावधान होकर आने जाने को लेकर अलर्ट किया है.

सड़कों पर घूमता दिखा लकड़बग्घा

वहीं जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह 27 मई की देर रात एक बजे का है. सेक्टर-1 स्थित मुर्गा चौक (एक्यूपमेंट चौक) के पास एक लकड़बग्घा (हाइना) घूमते हुए साफ दिखाई दे रहा है. उस समय पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा था. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने लकबग्घा को सड़क पर घूमते देखा और उसका वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

लकड़बग्घा इंसानों के लिए इतना खतरनाक नहीं है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थियों में या भोजन ना मिलने की स्थिति में वो उन पर भी हमला करता है. इसे देखते हुए लोगों को रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वन विभाग को इस घटना की जानकारी मिल गई है और अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरापुट में पुलिस ने नक्सली कुंजाम हिड़मा को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

DFO ने दी जानकारी

डीएफओ दीपेश कपिल ने कहा कि 27 तारीख की रात में भिलाई इस्पात संयंत्र के इलाके में देखा गया है, हम लोगों ने दो टीम बनाई है दिन और रात अलग-अलग टीम गस्त दे रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि लकड़बग्घा से घबराने की जरूरत नहीं है किसी पर हमला नहीं करता है. जैसे भी लोगों को दिखे तुरंत वन विभाग को सूचित करें. लकड़बग्घा नंदिनी के जंगल से भटककर भोजन की तलाश में आया हो सकता है. फिलहाल उसकी तलाश के लिए टीम को लगाया गया है.

पहले भी दिखा था तेंदुआ

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भिलाई स्टील प्लांट एरिया में जंगली जानवर घुस आया हो. इससे पहले भी 4 महीने पहले यहां तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था. तेदुंए का घूमते हुए और गाय का मांस खाते हुए, वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

ज़रूर पढ़ें