Durg: ‘राधे-राधे’ बोलने पर नर्सरी की छात्रा की पिटाई, मासूम के मुंह पर चिपकाया टेप, प्रिंसिपल अरेस्ट

दुर्ग जिले के नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को राधे-राधे बोलने पर पीट दिया. फिलहाल पुलिस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

CG News:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल ने नर्सरी कक्षा की बच्ची ने क्लास में राधे-राधे बोल दिया. इतना कहने पर साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ महिला प्रिंसिपल ने बच्ची की कलाई पर मारा. साथ ही उसके मुंह पर टेप चिपका दिया.

‘राधे-राधे’ बोलने पर नर्सरी की छात्रा की पिटाई

दुर्ग जिले के नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को राधे-राधे बोलने पर पीट दिया. फिलहाल पुलिस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार, बच्ची ने हिंदू परंपरा के अनुसार राधे-राधे कहकर अभिवादन किया था, जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया और उसकी पिटाई की. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. डरी-सहमी बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई. जिसके बाद पिता प्रवीण यादव ने नंदनी थाना में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़े- नन गिरफ्तारी केस पर INC सांसद हिबी ईडन का बड़ा बयान, कहा- कोई भी अपना रिलिजन बदल सकता है, केरल में BJP का भी यही स्टैंड

प्रिंसिपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहा कि बच्ची द्वारा उत्तर न दे पाने पर प्रिंसिपल ने उसे दंडित किया. उन्होंने बच्ची के मुंह में लगभग 15 मिनट तक टेप लगाए रखा और मारपीट भी की. आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।यह घटना न सिर्फ शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है, बल्कि धार्मिक असहिष्णुता की चिंता को भी उजागर करती है. मामले की जांच जारी है.

ज़रूर पढ़ें