CG News: जिम्मेदारों ने नहीं सुनी फरियाद तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क, पिछले 8 साल से कर रहे ये काम

CG News: कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुरागांव के आश्रित गांव पूसाझर की बसाहट है इस गांव में करीब 20-25 परिवार निवासरत हैं. उनके गांव पहुचने तक सड़क नहीं है. पिछले आठ सालों से ग्रामीण इसी तरह श्रम दान से सड़क बनाते आ रहे है.
CG News

गांव वालों ने बनाया सड़क

CG News: जहां चाह है वहां राह है…ये कहावत दूरस्थ वनांचल इलाके में बने पूसाझर के ग्रामीण चरितार्थ कर रहे हैं. गांव की महिलाएं और पुरुष हाथ में कुदाल व फावड़ा लेकर श्रमदान से 5 किमी कच्ची सड़क बनाने में जुटी हैं, ताकि उन्हें राशन व अन्य कार्यों के लिए दूसरे गांव में आने-जाने में परेशानी न हो.

गांववालों ने श्रमदान से बनाई सड़क

कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुरागांव के आश्रित गांव पूसाझर की बसाहट है इस गांव में करीब 20-25 परिवार निवासरत हैं. उनके गांव पहुचने तक सड़क नहीं है. पिछले आठ सालों से ग्रामीण इसी तरह श्रम दान से सड़क बनाते आ रहे है.

जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सारे नेता-मंत्री यह तक कई कलेक्टरों से सड़क बनाने को लेकर गुहार लगा चुके है लेकिन आज तक उनके गांव में सड़क नही बना है. मजबूरन उन्हें श्रम दान से सड़क बनाना पड़ता है. ग्रामीणों ने आगे बताया कि गांव के हर घर से एक व्यक्ति श्रम दान करने आता है जिसके घर से कोई नही आया उसे 200 रुपए जुर्माना देना पड़ता है.

सरकारी योजना का भी नहीं मिल रहा लाभ

ग्रामीणों ने सड़क नही होने से समस्यों के बारे में बताया कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई भी वाहन नही आता है..प्रधानमंत्री आवास के तहत घर बनाना है जिसके तहत ईंट. सीमेंट छड़ तक गांव नही पहुंच पाता है सड़क नही होने से शासन की जा कल्याणकारी योजनाएं भी नही पहुंच पाती है. कई दफे समय मे अस्पताल नही पहुंचने से ग्रामीणों की मौत भी हो गई है..

ग्रामीण पिछले सप्ताह भर से श्रम दान कर सड़क बना रहे है..ताकि आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े स्कूली बच्चे भी आसानी से आ जा सके..ग्रमीण सड़क को लेकर हर जगह अपनी गुहार लगा चुके है लेकिन अभी भी उनको उम्मीद है कि उनके गांव आने तक जल्द ही सड़क बनेगी.

ज़रूर पढ़ें