CG News: बारिश में डुबा बिलासपुर! सड़कों और घरों में घुसा पानी, जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, लोग परेशान
बारिश में डुबा बिलासपुर
CG News: बिलासपुर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़के जलमग्न है घरों के भीतर पानी इस तरह प्रवेश कर चुका है कि लोगों की पूरी दिनचर्या बिगड़ गई है. स्थिति यह है कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के घरों में आज चूल्हा तक नहीं चल पाया है.
बारिश में डुबा बिलासपुर
होटल से खाना और बारिश के बीच जिंदगी गुजारना जैसे बिलासपुर के लोगों की मजबूरी बन गई है. यह समस्या इस क्षेत्र में पिछले 12 साल से बनी है, लेकिन नगर निगम व्यवस्था बनाने में ध्यान नहीं दे रहा और यही कारण है कि यहां तस्वीर भयावह है.
सड़कों और घरों में घुसा पानी
सरकंडा के अरविंद नगर में बारिश नहीं इस कदर सितम ढाया है कि कई घर टूट गई है. घरों के भीतर कमर तक पानी है. इसी तरह मंगला क्षेत्र और शेरों के बीच कई मोहल्ले पानी की चपेट में है. लोग नगर निगम को व्यवस्था बनाने की बात तो कह रहे हैं लेकिन अधिकारी इसकी और ध्यान देने को तैयार नहीं है लिहाजा समस्या बनी हुई है और लोगों को आंगनबाड़ी और दूसरे सरकारी भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ के 1350 NHM कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, 25 कर्मचारियों के बर्खास्तगी का जताया विरोध
जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, लोग परेशान
बिलासपुर के लोग बताते हैं कि कैसे भी बिलासपुर में बारिश की समस्या को झेल रहे हैं। किस तरह दिक्कतें हैं यह भी लोग बता रहे हैं और राहत की उम्मीद भी नगर निगम से है लेकिन कहते हैं छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर और स्मार्ट सिटी होने के बावजूद पानी की समस्या लोगों को तकलीफ दे रही है उनके मुताबिक जल्द ही इसका समाधान नहीं निकल गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन की बात कह रहे हैं.