झमाझम बारिश के बीच उठाएं छत्तीसगढ़ की वादियों का लुत्फ, मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये रिसॉर्ट

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी खूबसूरत वादियों का मजा लेने के लिए कोई बेहतरीन जगह के बारे में सोच रहे हैं तो इन 8 रिसॉर्ट में चुन सकते हैं
cg_resorts

छत्तीसगढ़ के बेहतरीन रिसॉर्ट

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है. कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश से न सिर्फ मौसम सुहाना हुआ है बल्कि छत्तीसगढ़ की वादियां भी बेहद खूबसूरत हो गई हैं. ऐसे में इस सुहाने मौसम के बीच अगर आप भी छत्तीसगढ़ की वादियों का लुत्फ उठाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्थित रिजॉर्ट्स के बारे में. यहां आप अपने परिवार के साथ या फिर अपने दोस्तों के साथ जाकर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के फेमस रिसॉर्ट

प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा रिसॉर्ट संचालित किया जा रहे हैं. टूरिज्म बोर्ड का उद्देश्य है कि अब छत्तीसगढ़ में पर्यटक मनोरंजन और खेल गतिविधियों का आनंद ले सकें. इसके लिए टूरिज्म बोर्ड विभिन्न रिसॉर्ट का संचालन कर रहा है. टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए मनोरंजक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वातावरण का अनुभव मिलेगा. इन रिसॉर्ट्स में मनोरंजन और खेलकूद की गतिविधि होने से न केवल बच्चों और युवाओं को खेलकूद का अवसर मिल रहा, बल्कि पारिवारिक ट्रिप पर आए पर्यटक भी उसे ज्यादा यादगार बना पा रहे हैं. खेलों का चयन स्थानीय पारंपरिक खेलों और आधुनिक गतिविधियों के बीच संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है.

आप इन रिसॉर्ट्स में घूमने जा सकते हैं-

दण्डामी लग्जरी रिसॉर्ट, चित्रकोट

जगदलपुर जिला स्थित भारत के ‘नियाग्रा’ के नाम से प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के निकट स्थित यह रिसॉर्ट विहंगम दृश्यों और प्रकृति का आदर्श संगम स्थल है. यहां आप बैडमिंटन, बॉलीबॉल, कैरम, लूडो, क्रिकेट, चेस, साइक्लिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

बैगा एथनिक रिसॉर्ट

    मैकाल पर्वत श्रृंखला और सतपुड़ा रेंज के नजदीक प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरा कबीरधाम जिले में स्थित यह रिसॉर्ट बैगा जनजातीय संस्कृति को दर्शाता है. पर्यटक यहां खेलों के माध्यम से परंपरा से जुड़ सकते हैं. यहां आप बैडमिंटन, बॉलीबॉल, कैरम, लूडो, नेट क्रिकेट, डार्ट, चेस, फ्लाइंग डिस्क, झूला, पतंग उड़ाने का लुत्फ ले सकते हैं.

    हरेली इको मोहदा रिसॉर्ट, बारनवापारा

      छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभ्यारण्य बारनवापारा के बीच महासमुंद जिले मैं स्थित इस रिसॉर्ट में निम्नलिखित खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं- बैम्बू राफ्टिंग, कयाक बोट, कोरेकल बोट, चेस, बॉलीबॉल, कैरम, फुटबॉल, स्नेक एंड लैडर, फुटबॉट, झूला, बैडमिंटन.

      कुरदर रिसॉर्ट

        रतनपुर-बेलगहना के पास बिलासपुर जिले में स्थित इस रिसॉर्ट से वैली की खूबसूरती को नजदीक से निहारा जा सकता है. यह रिसॉर्ट सादगी और स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है. यहां प्रदान की जा रही खेल गतिविधियों में- बैडमिंटन, बॉलीबॉल, कैरम, लूडो, क्रिकेट, चेस, पास बॉल शामिल है.

        ईको हिल रिसॉर्ट, कबीर चबूतरा

          प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल अमरकंटक के नजदीक गौरेला पैड्डा-मरवाही जिले में अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंतिम छोर पर स्थित यह रिसॉर्ट धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ पारिवारिक मनोरंजन का संगम प्रस्तुत करता है. यहां बैडमिंटन, बॉलीबॉल, कैरम, झूला, पास बॉल का आनंद ले सकते हैं.

          वॉटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन

          कोरबा जिले के नैसर्गिक सौन्दर्य के बीच स्थित छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख वॉटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन हैं. यहां जलक्रीड़ा गतिविधियों और इनडोर खेलों में रॉकेट बोट, मैक्स बोट, जेटा बोट, बैडमिंटन, कैरम, लूडो, चेस शामिल हैं.

          शैला रिसॉर्ट, मैनपाट

            यह रिसॉर्ट अंबिकापुर से 40 किलोमीटर दूर मिनी तिब्बत के नाम से प्रसिद्ध मैनपाट की शांति और हरियाली के बीच स्थित है. यहां बैडमिंटन, बॉलीबॉल, कैरम, लूडो, चायनीज चेकर्स, डार्ट, चेस, फ्लाइंग डिस्क, झूला, सॉप-सीढ़ी, बिल्लस का लुत्फ उठा सकते हैं.

            कर्मा एथनिक रिसॉर्ट, मैनपाट

              अंबिकापुर जिले में मिनी तिब्बत के नाम से प्रसिद्ध मैनपाट के खूबसूरत पठार के बीच स्थित यह रिसॉर्ट पारंपरिक लोक जीवन का अनुभव कराता है. यहां स्थानीय खेलों को प्रमुखता दी गई है, जिनमें- सांप-सीढ़ी, बिल्लस, लूडो, गेड़ी, कंचे एवं अन्य शामिल हैं.

              इन गतिविधियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का लक्ष्य है कि पर्यटकों को केवल प्राकृतिक दृश्याँ तक सीमित न रखकर उन्हें सक्रिय रूप से संस्कृति, परंपरा और मनोरंजन से भी जोड़ा जाए. यह पहल ‘हर आयु वर्ग के लिए पर्यटन और अतिथि सत्कार’ के सुविचार को साकार करती है.

              ज़रूर पढ़ें