जयपुर में छिपकर Mahadev Betting App के लाइजनर सौरभ आहूजा ने की शादी, तस्वीरें हुई वायरल
सौरभ आहूजा की शादी
Mahadev Betting App: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप के मामले में ED ने 2 जुलाई को बड़ी कार्रवाई की थी. ED ने जयपुर के कुकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंटेन में चल रहे एक भव्य विवाह समारोह में छापा मारा था. जहां महादेव सट्टा ऐप के लाइजनर सौरभ आहूजा की शादी हो रही थी. वहीं अब इसकी शादी की तस्वीरें भी सामने आई है.
सौरभ आहूजा ने जयपुर में छिपकर की शादी
महादेव सट्टा ऐप के लाइजनर सौरभ आहूजा ने छिपकर जयपुर के फेयर माउंट होटल में आलीशान शादी की थी. जहां करोड़ों रुपए के घोटाले का पैसा उसने अपनी शादी में खर्च किया. इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसमें दुबई, भिलाई और रायपुर समेत कई शहरों से 250 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे.
कौन है सौरभ आहूजा?
सौरभ आहूजा महादेव सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का करीबी है. महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड है सौरभ चंद्राकर जो पहले भोपाल में मामूली दुकान चलाता था. इसके बाद सौरभ नौकरी के लिए दुबई चला गया, लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद उसने दुबई में कारोबार शुरू किया और देखते ही देखते करोड़ों का करोबार खड़ा कर लिया.
दूल्हा फरार, दुल्हन से पूछताछ
बता दें कि शादी के दौरान जैसे ही ED की टीम होटल पहुंची, सौरभ आहूजा ने हड़बड़ी में 7 फेरे लिए और मौके से फरार हो गया. इस शादी में महादेव सट्टा एप नेटवर्क से जुड़े कई लोग शामिल थे. मिली सूचना के आधार पर रायपुर ईडी की टीम ने दबिश दी और होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. इस कार्रवाई में तीन मेहमानों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, दुल्हन से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kawardha: देर से आने वालों पर कलेक्टर की सख्ती, कर्मचारियों ने पकड़े कान, मांगी माफी
महादेव सट्टा ऐप घोटाला
ईडी के मुताबिक, महादेव सट्टा एप के जरिए 6000 करोड़ से ज्यादा रुपये की धोखाधड़ी की गई है. ईडी ने इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया. दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है. ईडी ने आरोप लगाए हैं कि चंद्राकर की शादी फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमा में हुई थी और इस आयोजन में लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए गए थे. ये भुगतान हवाला कंपनी के जरिए हुआ.