बिलासपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़कर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

Bilaspur: बिलासपुर में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेसी जमीन रजिस्ट्री की दरों में बढ़ोतरी को लेकर सड़क पर उतरे हैं. प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लग गया है. वहीं कांग्रेसी बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे हैं.
CG News

बिलासपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन

Bilaspur: बिलासपुर में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेसी जमीन रजिस्ट्री की दरों में बढ़ोतरी को लेकर सड़क पर उतरे हैं. प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लग गया है. वहीं कांग्रेसी बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं पुलिस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी कर रही है.

कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन

कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नेहरू चौक से कलेक्टर कार्यालय की ओर मार्च निकालते हुए पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा सरकार के दौरान जनता कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है और इन्हीं मुद्दों को लेकर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर रखी थी।

बैरिकेडिंग तोड़कर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े

कलेक्टोरेट परिसर के पास पहुंचते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें- विधायक से नाराज इंजीनियर…फिर शुरू हुआ शकुंतला पोर्ते की जाति का विवाद, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

पानी की तेज बौछारों के बावजूद प्रदर्शनकारी कुछ समय तक डटे रहे, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बाद में पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, पुलिस तैनात रहकर पूरे इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है.

ज़रूर पढ़ें