धमतरी कांग्रेस भवन की कटेगी बिजली! बकाया बिल पर बिजली विभाग लेगा एक्शन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन
अभिषेक मिश्रा (धमतरी)
Chhattisgarh News: धमतरी में एक तरफ गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ने लगी है. वहीं सीएसपीडीसीएल (CSPDCL) यानी कि बिजली विभाग, बिजली बिल के बकायादारों पर सख्त होने लगी है. वहीं बकाये बिल को लेकर धमतरी कांग्रेस के जिला कार्यालय का बिजली कनेक्शन भी काटा जा सकता है.
धमतरी कांग्रेस भवन की कट सकती है बिजली
बिजली विभाग बिल नहीं पटाने वालों के कनेक्शन काटने की तैयारी में है. इस लिस्ट में अब धमतरी कांग्रेस के जिला कार्यालय को भी बिजली विभाग ने अपनी रेड लिस्ट में डाल दिया है. आगामी एक दो दिनों में ही जिला कांग्रेस कार्यालय यानी कि राजीव भवन की बिजली कट सकती है.
ये भी पढ़ें- Raipur: भारत की जीत के बाद फटाखे फोड़ने को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
7 महीनों से बकाया है बिल
दरअसल जिला कांग्रेस ने बीते 7 महीने से कांग्रेस कार्यालय का बिजली बिल ही नहीं पटाया है. जानकारी के अनुसार बिजली के बिल की रकम बढ़ते बढ़ते 22 हज़ार रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है. बिजली विभाग की तरफ से जिला कांग्रेस को नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बावजूद बिल नही पटाया गया. अब बिजली विभाग ने कनेक्शन ही काटने की तैयारी कर ली है.