Durg: कुएं में कपड़े से बंधी मिली दो लाशें, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Durg: दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खम्हरिया कुरूदडीह गांव दो लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. एक बाद एक कुआं में दो लाश मिली.
इसी कुएं में मिली लाशें
Durg: दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खम्हरिया कुरूदडीह गांव दो लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. एक बाद एक कुआं में दो लाश मिली. एक शव को पहले निकाला गया, इसके बाद दूसरे शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
कुएं में कपड़े से बंधी मिली दो लाशें
घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को निकलकर मामले की जांच में जुटी. जानकारी के मुताबिक दोनों लाशें अलग-अलग कुआं में है. जिसमें एक बच्चे का भी शव है. शव कपड़े में लिपटा मिला जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. और एक का शव निकलने की कोशिश जारी है.
हत्या की जताई जा रही आशंका
अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि मामला पंजीबद्ध आगे की जांच में जुटी है, फ़िलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.