Durg: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने PM मोदी पर की अश्लील टिप्पणी, बृजमोहन सिंह गिरफ्तार, पार्टी नेताओं ने साधी चुप्पी

Durg: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्शन सोशल मीडिया पर PM मोदी के खिलाफ अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने के मामले में लिया गया है.
durg_congress_leader

कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह गिरफ्तार

Durg: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्शन सोशल मीडिया पर PM मोदी के खिलाफ अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने के मामले में लिया गया है. वहीं, इस मामले में पार्टी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

कांग्रेस नेता बृजमोहन गिरफ्तार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भिलाई साडा (Special Area Development Authority) के उपाध्यक्ष रह चुके बृजमोहन सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की थी. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामले ने तूल पकड़ लिया.

कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की. यह टिप्पणी देखते ही देखते वायरल हो गई, जिससे BJP कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी फैल गई. इस मामले में BJP नेता तुषार देवांगन ने वैशाली नगर थाना पहुंचकर बृजमोहन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.

सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट की गई थी. उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय शब्दों का उपयोग भी किया था.

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता बृजमोहन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास), 353(1)(b), 353(1)(c), 353(2) (लोक सेवकों के कार्य में बाधा डालने से संबंधित धाराएं) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (अश्लील सामग्री प्रसारित करने से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में 25 जून के बाद नहीं होंगे ट्रांसफर, बदले गए तीन गांवों के नाम, पढ़ें साय कैबिनेट के सभी अहम फैसले

4 जून को बृजमोहन सिंह को पुलिस ने दुर्ग न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल दुर्ग भेज दिया गया है. इस दौरान अदालत परिसर में भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।भाजपा नेताओं का कहना है कि एक वरिष्ठ नेता से इस प्रकार की अभद्र भाषा और आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की टिप्पणी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता भविष्य में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत न कर सके.

कांग्रेस नेताओं ने साधी चुप्पी

वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस खेमे में भी हलचल मच गई है. कुछ नेताओं ने जहां इसे व्यक्तिगत मामला बताया है वहीं कई नेता इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: पूर्व विधायक अरुण तिवारी गिरफ्तार, प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर पर की थी अभद्र टिप्पणी

पुलिस अधिकारी पद्मश्री तवंर ने बताया कि आरोपी बृजमोहन सिंह को वैशाली नगर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में पेश कर उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है. मोबाइल की फॉरेंसिक जांच के बाद और साक्ष्य जुटाए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें