Salman Khan का फैन या चोर? बहन का पर्स लेकर छत्तीसगढ़ से मुंबई पहुंचा जितेंद्र, गार्ड ने तोड़ा सपना

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर में छिपकर घुसने वाला जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है. वह अपनी बहन का पर्स चुराकर मुंबई गया था.
durg_salman

सलमान खान का जबरा फैन

Salman Khan (दिलीप शर्मा, दुर्ग): बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो दिन में दो बार अलग-अलग लोगों द्वारा घुसने की कोशिश की गई थी. इनमें एक जितेंद्र कुमार नाम का भी शख्स है, जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है. वह सलमान खान का इतना जबरा फैन है कि ‘सल्लू’ से मिलने के वह बिना टिकट लिए ट्रेन से मुंबई पहुंच गया. इतना ही नहीं उसने अपनी बहन का पर्स भी चुराया, जिसमें सिर्फ 125 रुपए थे. हालांकि, जितेंद्र सलमान खान से मिलने में नाकाम रहा क्योंकि समय रहते सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

दुर्ग से बिना टिकट मुंबई पहुंचा जितेंद्र

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान का एक जबरा फैन रहता है, जिसका नाम है जितेंद्र कुमार. दुर्ग के उतई क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र को सलमान खान से मिलने की ऐसी चाहत थी कि वह बिना टिकट के ही दुर्ग से मुंबई पहुंच गया. उसने मुंबई जाने के लिए अपनी बहन का पर्स भी चुराया, जिसमें सिर्फ 125 रुपए थे.

गाड़ी के पीछे छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश

20 मई की शाम करीब 7:15 बजे एक अज्ञात शख्स गाड़ी के पीछे छिपकर बिल्डिंग में घुसने की कोशिश कर रहा था. सलमान के घर की कड़ी सुरक्षा के चलते उसे भी तुरंत पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह आरोपी और कोई नहीं बल्कि जितेंद्र कुमार था. वह सलमान खान से मिलने के लिए गाड़ी के पीछे छिपकर बिल्डिंग में घुस रहा था.

ये भी पढ़ें- क्या Salman Khan पर मंडरा रहा खतरा? 2 दिन में दो बार घर में घुसपैठ की कोशिश, लड़का-लड़की दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने खाना खिलाकर छोड़ा

जितेंद्र कुमार ने बताया कि सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की. जांच के बाद उसे खाना खिलाया और वापस छत्तीसगढ़ जाने के लिए कहा.

ज़रूर पढ़ें