तलवार और पिस्टल लेकर पहुंचे बदमाश, हवाई फायर कर भागे, पुलिस ने संदिग्धों को किया गिरफ्तार
दुर्ग में फायरिंग
Durg: दुर्ग ज़िलें में रविवार रात सनसनीखेज वारदात हुई, जब चार से पांच बदमाश एक शख्स की हत्या की नीयत से तलवार और पिस्टल लेकर पहुंचे. उनका निशाना आदर्श नगर निवासी सूरज सिंह था, लेकिन वह घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था. बदमाशों ने पहले सूरज को घर से बुलाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो गुस्से में आकर हवाई फायरिंग कर दी और गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए.
तलवार और पिस्टल लेकर पहुंचे बदमाश, हवाई फायर कर भागे
दरअसल घटना रविवार रात लगभग 9 बजे की है, जब सूरज की पत्नी गोल्डी सिंह, मां और बच्चे घर पर थे. एक युवक, जिसे गोल्डी ने पहचान लिया, सूरज को बुलाने आया. उसका नाम रविशंकर बताया गया है, जो सूरज के साथ मछली के व्यापार में जुड़ा हुआ था. दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. रविशंकर के हाथ में पिस्टल थी और वह दरवाजा पीटकर सूरज को बुला रहा था. सूरज की अनुपस्थिति की जानकारी मिलने पर वह बौखला गया और अपने साथियों के साथ मिलकर हवाई फायरिंग कर दी.
पुलिस ने संदिग्धों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस हरकत में आई. पूरे इलाके में रातभर सर्चिंग अभियान चलाया गया. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और एएसपी सुखनंदन राठौर ने मौके पर पहुंचकर जांच की और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने देर रात दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि चार बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी. पुलिस फिलहाल हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.