Durg: नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार और पार्षदों ने ली शपथ, डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रहे मौजूद

Durg: दुर्ग की नवनिर्वाचित मेयर अलका बाघमार और शहर के नवनिर्वाचित 60 पार्षदों ने शनिवार को शपथ ली. इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद रहे.
durg

दुर्ग मेयर ने ली शपथ

Durg: दुर्ग नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर अलका बाघमार और 60 पार्षदों ने शनिवार को अपने पद और गोपनियता की शपथ ली. शनिवार को दुर्ग नगर पालिक निगम परिसर में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने की.

नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने ली शपथ

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने महापौर अल्का बाघमार को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. इसके बाद नवनिर्वाचित 60 पार्षदों को वार्ड क्रम के अनुसार 10-10 के समूह में शपथ दिलाई गई.

दुर्ग नगर निगम चुनाव 2025

दुर्ग नगर निगम चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां कुल 63.78% मतदान हुआ था. दुर्ग में मेयर पद के लिए 2 और 60 वार्ड पार्षद के लिए 228 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. दुर्ग में BJP की महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार ने 67,295 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 1,07,642 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता को 40,347 वोट हासिल हुए. दुर्ग नगर निगम के कुल 60 वार्डों में से 43 वार्डों में BJP प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. कांग्रेस को मात्र 11 वार्डों में सफलता मिली, जबकि 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए.

ये भी पढ़ें- अब सड़क पर नहीं मना सकेंगे जश्न! केक काटा- पंडाल लगाया तो होगा एक्शन, चीफ सेक्रेट्ररी ने दिए निर्देश

कौन हैं अल्का बाघमार?

BJP प्रत्याशी अल्का बाघमार कई सालों से BJP की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वह दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार भी हैं. वह दुर्ग निगम में वार्ड नंबर 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अल्का बाघमार ग्रेजुएट हैं. वह महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं.

क्या बोले गृह मंत्री विजय शर्मा?

शपथ ग्रहण समारोह के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जनता के जनादेश को सर्वोपरि बताते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पुनर्वास और नक्सली पीड़ितों के लिए नई न्याय नीति जल्द ही घोषित की जाएगीय यह नीति आत्मसमर्पण को बढ़ावा देगी, जिससे अधिक से अधिक नक्सली मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित होंगे.

ज़रूर पढ़ें