Durg News: आयुर्वेदिक डॉक्टर के सुसाइड के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Durg News: भिलाई में आयुर्वेदिक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Durg News

9 आरोपी गिरफ्तार

Durg News: भिलाई में आयुर्वेदिक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आत्महत्या से पहले डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट और हस्तलिखित पत्र छोड़ा था, जिसमें उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही गई है. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पत्नी, पुत्र, पुत्री, भांजी-दामाद और ग्रामवासियों से पूछताछ की.

अश्लील वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर ने किया सुसाइड

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 18 मई को डॉक्टर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फांसी को ही मौत का कारण बताया गया. मामले की मर्ग जांच में यह सामने आया कि गांव में हुई सामाजिक बैठक के दौरान कुछ आरोपियों ने डॉक्टर और एक युवती के बंद कमरे का अश्लील वीडियो तैयार कर उसे वायरल कर दिया था इतना ही नहीं, वीडियो को लेकर स्थानीय अखबारों में सनसनीखेज खबरें छापी गईं और डॉक्टर को समाज में बदनाम किया गया.

ये भी पढ़ें- कौन हैं पंडी राम मंडावी? जो लुंगी पहने पद्मश्री पुरस्कार लेने पहुंचे, Video हुआ वायरल

सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

सुसाइड नोट में डॉक्टर ने उल्लेख किया कि आरोपियों ने उनसे पांच लाख रुपये की मांग की और लगातार फोन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इस अत्याचार से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया.

पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त 08 मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन विवेचना की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, एमपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

ज़रूर पढ़ें