Durg: शिक्षा मंत्री के खिलाफ युवा कांग्रेस और NSUI कार्यकर्तांओं का प्रदर्शन, जंबूरी आयोजन को लेकर की जांच की मांग

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवा कांग्रेस और NSUI कार्यकर्तांओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की. जानें पूरा मामला-
durg_protest

युवा कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Durg News: स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राजनीति में गरमाहट देखने को मिली. यहां युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने जंबूरी आयोजन में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की.

युवा कांग्रेस और NSUI कार्यकर्तांओं का प्रदर्शन

युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे युवा नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद सरकार के भीतर से ही भ्रष्टाचार की आवाजें उठ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा लगाए गए आरोप इस बात का प्रमाण हैं कि शिक्षा विभाग में सब कुछ ठीक नहीं है.

जंबूरी आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोप

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जंबूरी जैसे बड़े आयोजन में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन वहां की जमीनी व्यवस्थाएं बेहद लचर थीं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य खतरे में है. जिस शिक्षा मंत्री पर खुद उनकी ही सरकार के लोग भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हों, उन्हें पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले की शुद्धता से जांच हो.

ये भी पढ़ें- Surguja: 1000 किसानों के नाम पर 20 करोड़ से ज्यादा का फर्जी लोन, कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे किसान

उन्होंने कहा कि जंबूरी आयोजन में हुए खर्च और व्यवस्थाओं की उच्च स्तरीय जांच हो. साथ ही ​भ्रष्टाचार के आरोपों पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से स्पष्टीकरण और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ​सरकारी आयोजनों में जनता के पैसे के दुरुपयोग पर रोक लगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें