Durg: तीसरी मंजिल की लिफ्ट में जाते ही ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

Durg: दुर्ग ज़िले के सुपेला क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जहां चंद्र मौर्य टॉकीज के समीप स्थित चौहान स्टेट व्यावसायिक परिसर में एक 28 वर्षीय युवक लिफ्ट के लिए बने होल से तीसरी मंज़िल से नीचे गिर गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Durg News

लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत

Durg: दुर्ग ज़िले के सुपेला क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जहां चंद्र मौर्य टॉकीज के समीप स्थित चौहान स्टेट व्यावसायिक परिसर में एक 28 वर्षीय युवक लिफ्ट के लिए बने होल से तीसरी मंज़िल से नीचे गिर गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

तीसरी मंजिल की लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत

ये पूरी घटना सुबह लगभग 5 बजे की है, चौहान स्टेट व्यावसायिक परिसर में एक 28 वर्षीय युवक लिफ्ट के लिए बने होल से तीसरी मंज़िल से नीचे गिर गया. जब लोगों ने परिसर से चीख-पुकार की आवाज़ें सुनी और तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ दुर्ग टीम को दी गई. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज का विवेचना कर रही है.

युवक की हुई मौत

दरअलस मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता और बहादुरी का परिचय देते हुए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर लिफ्ट होल में फंसे युवक को सकुशल बाहर निकाला. टीम के सदस्यों ने लिफ्ट की संरचना का गहन अवलोकन कर ग्राउंड फ्लोर पर गिरे युवक को सावधानीपूर्वक निकाला और तुरंत मेडिकल टीम को सौंपा। प्रारंभिक उपचार के लिए युवक को सुपेला अस्पताल लाया गया,जहाँ से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान डुंडेरा निवासी राजा बांदे के रूप में की गई है. पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरी मंज़िल से गिरने के कारण राजा को गंभीर चोटें आई थीं, जो उसकी जान नहीं बचा सकीं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चार महीने में हुई दूसरी मौत

यह चार महीनों में चौहान स्टेट परिसर में इस प्रकार की दूसरी घटना है, जिससे लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिसर में लिफ्ट निर्माण कार्य चल रहा था, परंतु उचित बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेतक नहीं होने के कारण यह दुर्घटना हुई. स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में इस हादसे के बाद आक्रोश व्याप्त है और वे प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें