CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले की जांच तय समय सीमा में पूरी करे ED-EOW, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
शराब घोटाला मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
CG News: छत्तीसगढ़ में 3200 सौ करोड़ के हुए शराब घोटाले की जांच लगातार जारी है. EOW और ED शराब घोटाले मामले में लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में जांच को सीमित को समय में जांच पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
शराब घोटाला मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में लगातार कार्यवाही चल रही है. कांग्रेस शासन काल के दौरान हुए 3200 सौ करोड़ के शराब घोटाले मामले में EOW/ACB और ED लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल जेल में बंद है. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी भी इस मामले में जेल की हवा खा रहे हैं.
इस बीच शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश सामने आया है. कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि इस जांच शराब घोटाले मामले की जांच को सीमित समय में पूरा करें. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि EOW को तीन महीना और ED को 2 महीने में शराब घोटाले की जांच पूरी करने की बात कही है. शराब घोटाले मामले में पिछले 3 सालों से जांच एजेंसी कार्यवाही कर रही है.
कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने रचा सारा षड्यंत्र – सुशील आनंद
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में सियासत कोई नई बात नहीं है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश में एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस में भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने के लिए सारा षड्यंत्र रचा है.भारतीय जनता पार्टी को अपनी मुंह की खानी पड़ेगी. केंद्रीय एजेंसियां कोर्ट में जवाब नहीं दे पाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद तीव्र गति से होगी कार्रवाई – खुशवंत साहेब
वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपना रही है.भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के लिए संकल्पित है सरकार के बनते ही कार्रवाई शुरू हो चुकी है.चाहे शराब घोटाला हो या पीएससी घोटाला हो और अन्य पर कार्रवाई हो रही है.अब जब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है तो और तीव्र गति से कार्रवाई होगी.
फिलहाल अलग-अलग जांच एजेंसियां इस शराब घोटाले की जांच कर रही है. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश आने के बाद आने वाले दिनों में कितनी तेजी से प्रदेश में शराब घोटाले की जांच होती है और भी कितने अधिकारी राजनेता इसकी जद में आते हैं यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल शराब पर सियासत प्रदेश में खूब हो रही है.