प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर पर ये क्या बोल गए पूर्व विधायक…दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

CG News: बिलासपुर जिले के सीपत विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई. उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज किया गया है.
CG News

फाइल इमेज

CG News: बिलासपुर जिले के सीपत के पूर्व विधायक अरुण तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई. उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी की है.

अरुण तिवारी ने PM और ऑपरेशन सिंदूर पर की अभद्र टिप्पणी

पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी की. इसी को लेकर पूर्व विधायक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की है.

पूर्व विधायक की हो सकती है गिरफ़्तारी

इस पोस्ट से आहत पन्ना नगर के रहने वाले रंजीत यादव ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस इस मामले में पूर्व विधायक से पूछ्ताछ कर सकती है. इसके अलावा उन पर गिरफ़्तारी की भी तलवार लटकी है.

ये भी पढ़ें- निकाह करने वालों के लिए जरूरी खबर, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने लिया ये फैसला, लव जिहाद पर भी लगेगी लगाम

पहले भी विवादों में रहे अरुण तिवारी

बता दें कि अरुण तिवारी का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरुण तिवारी ने पार्टी में टिकट के बदले पैसे लिए जाने का आरोप लगाकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी.

अरुण तिवारी ने बाकायदा इससे जुड़ा ऑडियो भी मीडिया में जारी किया था. बहरहाल इस नए मामले ने उन्हें फिर एक बार सुर्खियों में ला दिया है.

ज़रूर पढ़ें