बिलासपुर में रईसजादों की रीलबाजी पर HC सख्त, युवकों की लग्जरी गाड़ियां जब्त, लाइसेंस सस्पेंड करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने के चक्कर में बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर एक साथ गाड़ियां लगाकर जाम की स्थिति पैदा करना युवकों को भारी पड़ गया है.
Bilaspur

बिलासपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने के चक्कर में बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर एक साथ गाड़ियां लगाकर जाम की स्थिति पैदा करना युवकों को भारी पड़ गया है. हाई कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है और मुख्य सचिव से इस पूरे मसले पर क्या कार्रवाई हुई. इसकी डिटेल शपथ पत्र के साथ मांगी गई है.

इसी मामले में सोमवार की रात सकरी थाना की पुलिस में सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गाड़ियां जब्त कर ली हैं. थाना कैंपस में सभी जब्त गाड़ियां खड़ी हैं. सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य का इस मामले में कहना है कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर जो धाराएं लगनी चाहिए, उनके तहत सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

आरटीओ को भेजा गया लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रस्ताव

इस पूरे मामले में सातों युवक वेदांत शर्मा, अभिनव पांडे विपिन वर्मा यशवंत मिश्रा और अन्य के खिलाफ उनके लाइसेंस को सस्पेंड करने के लिए पुलिस ने आरटीओ को प्रस्ताव भेज दिया है. सकरी थाना की पुलिस में सभी युवकों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया था और उन्हें जमानती धारा होने के कारण थाने से मुचलके पर रिहा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Durg: कोर्ट रूम में क्लर्क ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अत्यधिक काम के दबाव का जिक्र

इधर हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है जिसके बाद से पुलिस की बिलासपुर में खूब किरकिरी हो रही है. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी कि आगे इस पर पुलिस का क्या रवैया रहता है. क्या पुलिस इस तरह की रीलबाजी और स्टंटबाजी पर लगाम लगा पाने में कामयाब होती है.

ज़रूर पढ़ें