रतनपुर महामाया मंदिर में 23 कछुए की मौत पर High Court ने DFO को लगाई फटकार, बोले- मजाक बना कर रखा है
हाईकोर्ट
CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की रतनपुर के महामाया मंदिर में 23 कछुए के मृत मिलने पर बड़ी टिप्पणी की हैं. उन्होंने डीएफओ को शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश देते हुए कहा कि मजाक बना कर रखा है, पवित्र स्थल को गंदा बना दिया है.
रतनपुर महामाया मंदिर में कछुओं की मौत
बीते 25 मार्च को महामाया मंदिर परिसर स्थित कुंड में 23 कछुओं की मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम अभी इस मामले की जांच कर रही थी कि 8 अप्रैल को मंदिर परिसर स्थित कल्पेशरा तालाब में फिर से 4 कछुओं की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Bilaspur: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ाने के मामले में ABVP का प्रदर्शन, कुलपति को हटाने की उठाई मांग
मजाक बना कर रखा है – हाईकोर्ट
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने महामाया कुंड में जाल में फंसकर मृत मिले 23 कछुओं के आरोपी की जमानत पर सुनवाई करते गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि पुजारी भी मर्डर कर सकता है. मजाक बना रखा है, पवित्र स्थान को गंदा बना दिया है. उन्होंने डीएफओ को शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश देते हुए सोमवार को अगली सुनवाई तय की है.