CG News: दुर्ग में साप्ताहिक बाजार में फर्जी नोट चलाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 1.70 लाख के नकली नोट और समान जब्त

CG News: जांच में सामने आया कि आरोपी अरुण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग ने बाजार के कई व्यापारियों को इसी तरह नकली नोट देकर सामान खरीदा.
CG News

नकली नोट बनाने के आरोपी

CG News: रानीतराई थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपियों ने बाजार में सब्जी और अन्य सामान खरीदने के लिए 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोटों का इस्तेमाल किया था.

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपये के नकली नोट, एक कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और पेपर बरामद किए हैं.

क्‍या है पूरा मामला?

दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थी तुलेश्वर सोनकर निवासी ग्राम सिलपट, थाना भखारा, जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आया था. शाम करीब 5:30 बजे एक पुरुष और महिला ने 60 रुपये की सब्जी खरीदी और बदले में 500 रुपये का नोट दिया. कुछ समय बाद व्यापारियों को सूचना मिली कि बाजार में नकली नोट चल रहे हैं. जांच करने पर गल्ले में रखा नोट नकली पाया गया, जिसका नंबर 9EP143736 था.

जांच में सामने आया कि आरोपी अरुण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग ने बाजार के कई व्यापारियों को इसी तरह नकली नोट देकर सामान खरीदा. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन कलर प्रिंटर और पेपर मंगाकर घर पर ही नकली नोट छापे और पाटन व रानीतराई के बाजारों में चलाए.

ये भी पढ़ें: अंबिकापुर में एक बार फिर दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, भूपेश बघेल के आगमन पर TS बाबा के समर्थकों ने किया किनारा

1.65 लाख के नकली नोट जबत

पुलिस ने आरोपियों के घर ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, रायपुर में तलाशी लेकर 1,65,300 रुपये के नकली नोट और मशीन जब्त की। मौके से 5,200 रुपये भी बरामद हुए। थाना रानीतराई में अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

ज़रूर पढ़ें