CG News: दुर्ग में बदमाशों ने बीच सड़क लग्जरी कार रोक कर मनाया बर्थडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी ने अपना जुर्म कबूल किया.
birthday party goers

आराेपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: दुर्ग जिले के निगरानी बदमाशों ने बीच सड़क पर अपनी लग्जरी गाड़ी खड़ी कर बर्थडे सेलिब्रेट किया. बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर बॉस नाम लिखा केक काट किया. इस घटना का वीडियो जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सड़क पर वाहन खड़ा कर मनाया जन्‍मदिन

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना 13-14 अक्टूबर 2025 की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे की है, जब सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार (क्रमांक CG-12 AQ 3600) में सवार शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रवि यादव सहित अन्य युवकों ने कैम्प-1 क्षेत्र में मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा कर आम रास्ते को बाधित करते हुए केक काटा और जन्मदिन समारोह मनाया.

पुलिस ने इन धाराओं के साथ किया मामला दर्ज

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 338/2025 धारा 126(2), 190, 3(5) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी ने अपना जुर्म कबूल किया. गिरफ्तार आरोपियों में शुभम यादव (32), सोहन मेश्राम (35), रवि प्रसाद (26) और नीरज कुमार सिंह (28) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में बच्चों के सामने उतारी शर्ट, साथी शिक्षकों से की गाली-गलौज, विभाग ने किया सस्पेंड

बताया जा रहा है कि आरोपियों के आदतन आपराधिक कृत्यों को देखते हुए उनके विरुद्ध 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया. इस पूरे मामले की कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है.

ज़रूर पढ़ें