Durg: फुटबाल की इंटरनेशनल खिलाड़ी से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को MP से गिरफ्तार किया
छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Durg: दुर्ग के सुराना कॉलेज में बीपीएड की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय फुटबॉल इंटरनेशनल खिलाड़ी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. यह घटना 3 नवंबर 2025 की बताई जा रही है, जब पीड़िता फुटबॉल खेलने के लिए रविशंकर स्टेडियम जा रही थी. इस समय आरोपी ने खिड़की से छेड़छाड़ की थी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान में भागकर खुद को बचाया
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि चौपाटी के पास वैभवी टाइपिंग सेंटर के सामने आरोपी युवक कुनाल परिहार ने युवती का रास्ता रोक लिया. आरोपी ने जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहा और विरोध करने पर हाथ और बांह पकड़कर जबरदस्ती करने लगा. फुटबॉल की खिलाड़ी ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और पास की दुकान में जाकर शरण ली. इसके बाद उन्होंने अपने पिता गोपाल निर्मलकर को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. दो दिन बाद यानी 5 नवंबर को खिलाड़ी अपने पिता के साथ पदमनाभपुर थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी को मध्य प्रदेश से किया गया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कुनाल परिहार के विरुद्ध मामला दर्ज किया. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी फरार था, जिसे पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही पीड़ितों को निडर होकर सामने आने की अपील की. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है. यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और सड़कों पर बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ें: सीएम विष्णुदेव साय का नुआपाड़ा में बड़ा दावा, बोले- NDA की होगी प्रचंड मतों से जीत, हमारी सरकार बनने जा रही है