Mandla: आदि उत्सव में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, बोले- 10 साल से हो रहा आयोजन, जताई खुशी
आदि उत्सव में CM विष्णु देव साय
MP News: आज मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में दो दिवसीय आदि उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया.
आदि उत्सव में शामिल हुए CM विष्णु देव साय
CM विष्णुदेव साय ने मंडला के रामनगर में आयोजित दो दिवसीय आदि उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. जहां सीएम साय और केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम संयुक्त रूप से दो दिवसीय आदि उत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने आदि उत्सव की प्रशंसा की और कहा कि मंडला रामनगर में वर्ष 2015 से आदि उत्सव मनाया जा रहा है. ये रानी दुर्गावती का क्षेत्र है. जहां आज पूरे देश व प्रदेशों से जनजातीय समाज का महाकुंभ लगा था. जहां मुझे बहुत अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में फिर फूटा लेटर बम, बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग
कल CM मोहन यादव करेंगे समापन
वहीं 5 मई को होने वाले समापन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस दो दिवसीय आयोजन में आज कई कार्यक्रम हुए, वहीं कल सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनजातीय संस्कृति पर संगोष्ठी और सामूहिक विवाह शामिल हैं। स्वास्थ्य शिविर और दिव्यांग शिविर भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में जनजातीय राजपरिवार के सदस्य, पंडा, पुजारी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं.